इलाहाबाद का नाम बदलने के मामले में SC ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया


provident fund scam uppcl ex md arrested

 

इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने के खिलाफ डाली  गई याचिका के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक नोटिस जारी किया है.

2018 में राज्य सरकार ने आधिकारिक रूप से इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया था. इसके अलावा सरकार ने यह भी कहा था कि अन्य संस्थानों के नाम बदलने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.

यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में ली गई थी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने की थी. सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि नाम बदलना जनता की लंबे समय से मांग रही थी.

राज्य सरकार के इस कदम की विपक्षी दलों ने निंदा की थी. कांग्रेस ने कहा था कि यह कदम इतिहास को बदले की ओर है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि वह नाम बदलकर यह दिखाना चाहती है कि वह काम कर रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राज बब्बर ने कहा था कि बीजेपी इतनी ही उत्सुकता गंगा की सफाई के लिए भी दिखाती.


Big News