पाक के झंडे से मिलता-जुलता झंडा लहराने पर छह छात्र निलंबित, मामला दर्ज


Six students of Kerala college suspended for waving flag resembling Pak flag, case registered

 

केरल के परंबरा के निकट एक कॉलेज के छात्रों ने परिसर में चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज से मिलता-जुलता झंडा लहराने का कथित मामला सामने आया है. कोझीकोड जिले में हुई इस घटना के बाद कॉलेज के छह छात्रों को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है.

हरे रंग का झंडा कॉलेज में हो रहे चुनाव को लेकर मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (एमएसएफ)द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लहराया गया.

एमएसएफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की छात्र इकाई है. एमएसएफ नेतृत्व ने हालांकि आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया कि यह संगठन का आधिकारिक झंडा है, न कि पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज, जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि सिल्वर आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में 27 अगस्त को हुई घटना का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक मामला दर्ज किया गया है.

मामला आईपीसी की धारा 153 (बलवा कराने के आशय से जानबूझकर भड़काना), धारा 143 (गैर कानूनी तरीके से जमा होना) और धारा 147 (बलवे के लिये सजा) के समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एक जांच अधिकारी ने बताया, ‘‘यह घटना वीडियो फुटेज के वायरल होने के बाद प्रकाश में आई. गैर कानूनी तरीके से जमा होने और बलवा कराने के आशय से भड़काने समेत अन्य आरोपों के लिए मामला दर्ज किया गया है. व्यापक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस विवादास्पद झंडे में एमएसएफ का लोगो भी नहीं था. यह मानक आकार के अनुपात में भी नहीं था.’’

इस संबंध में कॉलेज के छह छात्रों को निलंबित कर दिया गया है और वे फरार हैं.

अधिकारी ने बताया कि उन्हें पकड़ने के लिये तलाश जारी है.


ताज़ा ख़बरें