सूडान: प्रदर्शनकारियों पर सेना की कार्रवाई में मरने वालों की संख्या 101 हुई


Sudan protesters reject talks after 101 killed in crackdown

 

सूडान में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर सेना की हिंसक कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है. प्रदर्शनकारी नेताओं ने बातचीत की सत्तारूढ़ सैन्य परिषद की पेशकश बुधवार को ठुकरा दी और सैन्य कार्रवाई के लिए न्याय की मांग की.

प्रदर्शन से जुड़े सूडानी चिकित्सकों के लिए केंद्रीय समिति ने बुधवार को कहा कि कार्रवाई में कम से कम 101 लोग मारे गए जिनमें नील नदी से बरामद किए 40 शव शामिल हैं.

सूडान की सेना ने सेना मुख्यालय के बाहर कई सप्ताह से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सोमवार को गोलीबारी की थी, जिसमें कई प्रदर्शनकारी मारे गए थे और कई घायल हो गए थे.

भारी हथियारों से लैस अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के जवान बड़ी संख्या में राजधानी की सड़कों पर तैनात किए गए हैं.

गाड़ियों पर मशीनगनों के साथ तैनात जवान अहम पुलों और प्रवेश मार्गों पर निगरानी कर रहे हैं.

अमेरिका और ब्रिटेन ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग नहीं करने और राष्ट्रपति उमर अल बशीर को अपदस्थ करने वाले जनरलों से सत्ता असैन्य हाथों में सौंपने का आह्वान किया है.

संबंधित खबर- सूडान: धरने पर बैठे लोगों पर सैन्य कार्रवाई, 30 की मौत

उमर अल बशीर को सत्ता से हटाने के लिये अप्रैल में हुआ प्रदर्शन सफल रहा था. इसके बाद से प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि सत्ता संभालने वाले जनरल असैन्य हाथों में सत्ता की बागडोर सौंपे.


Big News