छात्रा से कथित बलात्कार मामले में बीजेपी नेता चिन्मयानंद गिरफ्तार


Chinmayanand got bail from Allahabad HC

 

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के नेता स्वामी चिन्मयानंद को एलएलएम छात्रा से बलात्कार करने के कथित मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. एसआईटी की टीम ने शाहजहांपुर से चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया है.

आरोपी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी ने उसे कोर्ट के सामने पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हमने एसआईटी टीम का गठन किया था और जांच के बाद स्वामी चिन्मयानंद को उसके आश्रम से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि हमने स्वामी चिन्मयानंद को रंगदारी वसूलने के लिए धमकाने के मामले में भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

वहीं स्वामी चिनमयानंद की गिरफ्तारी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पीड़िता की आत्मदाह की धमकी और जनता की ओर से बने दबाव की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार चिन्मयानंद को गिरफ्तार करने के लिए मजबूर हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता ने आत्मदाह करने की धमकी नहीं दी, तब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ ने कहा कि पहले दिन से ही सरकार इस मामले में संजीदगी से काम कर रही थी, एसआईटी की जांच के बाद गिरफ्तारी हुई है.

स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम करने वाली एक छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल करके कहा था कि एक संन्यासी ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है और उसे और उसके परिवार को इस संन्यासी से जान का खतरा है. वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद छात्रा अचानक से गायब हो गई थी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने छात्रा को 30 अगस्त को राजस्थान में खोजा था.

उसके बाद लड़की के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध दुष्कर्म और शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जिसे पुलिस ने दर्ज नहीं किया.

बाद में, पुलिस ने चिन्मयानंद के विरुद्ध अपहरण और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने छात्रा से बात करने के बाद मामले को एसआईटी को सौंप दिया था.

इसके बाद छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होने के बाद भी चिन्मयानंद के खिलाफ बलात्कार का मामला ना दर्ज होने और उसकी गिरफ्तारी ना होने पर आत्महत्या करने की बात कही थी. उसके बाद अब चिन्मयानंद ने गिरफ्तार किया गया है.


Big News