प्रदर्शनकारियों ने नहीं मानी पुलिस की अपील, जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन


talks between police and protesters fail protest continue in Shahin Bagh

 

नागरिकता संशोधन कानून और देशव्यापी एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहीं महिला प्रदर्शनकारियों ने कालिंदी कुंज-शाहीन बाग सड़क खाली करने से मना कर दिया है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस और महिला प्रदर्शनकारियों के बीच बात चल रही थी.

शाहीन बाग में अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन 15 दिसंबर को शुरू हुआ था.

दिल्ली पुलिस ने यातायात की आवाजाही के लिए प्रदर्शनकारियों से कालिंदी कुंज-शाहीन बाग सड़क खाली करने की अपील की थी. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की अपील नहीं मानी.

बातचीत विफल हो जाने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करने को कहा है. कालिंदी कुंज-शाहीन बाग सड़क नोएडा को दिल्ली से जोड़ती है. यह रास्ता दिल्ली को फरीदाबाद से भी जोड़ता है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि पुलिस को यातायात नियंत्रित करने का पूरा अधिकार है. हाई कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया था कि वो कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कालिंदी कुंज-शाहीन बाग सड़क पर यातायात नियंत्रित करे. कोर्ट ने यह आदेश अमित साहनी की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया था.


Big News