पुलवामा: आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी


three hizbul militant killed in pulwama terrorist attack

 

पुलवामा में आतंकवादी मुठभेड़ में हिज़बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी मारे गए हैं. आतंकियों की पहचान शोकात डार, इरफान वार और मुजफ्फर शेख के रूप में हुई है.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले में अंवतीपुरा के पंजगाम क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने 18 मई की सुबह इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

पुलिस ने बताया कि शोकत डार उस ग्रुप का हिस्सा था जिसने पिछले जून औरंगजेब नाम के आर्मी के एक जवान का अपहरण किया था. साथ ही उस इलाके में हुए कई हमलों में उसका हाथ था.

डार 2018 में सेना के जवान औरंगजेब की हत्या में शामिल समूह का हिस्सा था. पिछले साल पुलिसकर्मी अकीब अहमद वागे की हत्या में भी वह शामिल था.

साथ ही डार के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा इरफान वार और मुजफ्फर शेख भी काफी समय से पुलिस की रडार पर थे.


ताज़ा ख़बरें