उपेन्द्र कुशवाहा को एक और झटका, आरएलएसपी के तीन विधायक जदयू में शामिल


Three MLAs of RLSP join JDU

 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) को एक और झटका लगा है. आरएलएसपी के दो विधायक और एक एमएलसी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) में शामिल हो गए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और विधानपरिषद के उपसभापति हारुन रशीद ने कहा कि आरएलएसपी के दो विधायकों ललन पासवान और सुधांशु शेखर और विधानपरिषद सदस्य संजीव सिंह श्याम ने 24 मई को इस संबंध में पत्र भेजा था.

चौधरी और रशीद ने  कहा,‘‘विधायकों ने जद (यू) से अनुमोदन के पत्र भी संलग्न किए थे. उन्हें औपचारिकताओं के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया था. इसलिए, उन्हें जद (यू) विधायक माना जाएगा.’’

इससे पहले आरएलएसपी के विधायकों ने कुशवाहा के एनडीए से संबंध खत्म करके महागठबंधन में शामिल होने के निर्णय का विरोध किया था.

उन्होंने घोषणा की है कि वे सत्तारूढ़ गठबंधन में बने रहेंगे और चुनाव आयोग से ‘वास्तविक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी’ के रूप में मान्यता प्राप्त करेंगे.

उपेन्द्र कुशवाहा 2013 तक जद (यू) के साथ थे. इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार के साथ मतभेदों के चलते पार्टी और राज्यसभा की अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने अपनी पार्टी बनाई और एनडीए के साथ जुड़ गये और 2014 के लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा और तीनों पर जीत हासिल की.

हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में आरएलएसपी ने राजद, कांग्रेस और दो अन्य छोटे संगठनों के साथ गठबंधन में पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और पार्टी को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.


ताज़ा ख़बरें