उत्तराखंड में रेलवे साइन बोर्ड पर उर्दू में लिखे नामों को बदल कर संस्कृत किया जाएगा


uttarakhand railway will rewrite sign boards from urdu to sanskrit

 

उत्तराखंड में अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर लगे साइन बोर्ड पर उर्दू भाषा में लिखे स्टेशन के नामों को अब बदल कर संस्कृत में किया जाएगा.

संस्कृत राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा है.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि नाम बदलने का यह कदम रेलवे नियमावली के अनुरूप उठाया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि प्लेटफॉर्म के साइनबोर्ड में रेलवे स्टेशनों का नाम हिंदी और अंग्रेजी के बाद संबंधित राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा में लिखा होना चाहिए.

उन्होंने कहा,”अब पूरे उत्तराखंड में रेलवे स्टेशनों के साइन बोर्ड में नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू के बजाए हिंदी ,अंग्रेजी और संस्कृत में लिखे जाएगें.”

अधिकारी ने कहा,”चूंकि उत्तराखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा संस्कृत है इसलिए रेलवे स्टेशनों में उर्दू में लिखे नामों को बदल कर संस्कृत में किया जाएगा.”

ये नाम अभी भी उर्दू में इसलिए हैं क्योंकि इसमें से अधिकतर नाम तब के हैं जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा था.

उत्तर प्रदेश की दूसरी आधिकारिक भाषा उर्दू है.


ताज़ा ख़बरें