विंबलडन: सेरेना विलियम्स और सिमोना हालेप के बीच होगा फाइनल


serena williams reveals key to longevity

 

तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन का महिला एकल वर्ग का फाइनल मैच सेरेना विलियम्स और सिमोना हालेप के बीच खेला जाएगा. सेमी फाइनल में सेरेना ने चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा को हराया तो वहीं हालेप को यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना ने हराया.

यह मैच जीतने के लिए सेरेना को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. उन्होंने स्ट्रायकोवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस तरह सेरेना विलियम्स कुल 11वीं बार फाइनल में पहुंची है. हालांकि हालेप ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन भी जीता था.

हालेप ने भी इलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर मैच जीता. हालांकि स्वितोलिना भी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमी फाइनल में पहुंचने में सफल हुई थीं.

इस जीत के बाद हालेप ने इसे अपने जीवन के सबसे शानदार पलों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह मैच जीतना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने सही रणनीति से इस मैच में जीत हासिल की.


Big News