On Record With Derek O’Brien : मोदी-ममता की मीटिंग की “इनसाइड” स्टोरी


 

टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन का मानना है कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान जो आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है वो जीडीपी का शून्य प्रतिशत है. स्वराज एक्सप्रेस से एक्सक्लूसीव बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले पश्चिम बंगाल सरकार के बकाया 53 हजार करोड़ दे. डेरेक ने केंद्र सरकार के लॉकडाउन और प्रवासी मजदूरों के लिए उठाए गए कदमों को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि सरकार का कदम बेहद खतरनाक है. राज्य तूफान हुए नुकसान को लेकर राज्यपाल के बयान पर भी डेरेक ने आपत्ति जताते हुए राज्यपाल को सलाह दी है कि वो पहले राज्यभवन से निकलकर स्थिति का जायजा लें.


वीडियो