भारी उत्साह, कुर्सियां खाली
शपथग्रहण समारोह को लेकर अरविंद केजरीवाल समेत पूरी कैबिनेट बेहद उत्साहित थी, कहा जा रहा था कि करीब एक लाख लोग समारोह में शिरकत करेंगे समारोह तक लोगों को लाने के लिए तमाम इंतजाम भी किए गए. भारी तादाद में लोग जुटे भी लेकिन उम्मीद से कम.अरविंद केजरीवाल ने भीड़ को लेकर जो उम्मीद की थी वो शायद पूरी नहीं हो पाई. हाल ये रहा कि शपथग्रहण के वक्त भी सभी सीटें नहीं भर पाई.