दुनिया की इकलौती घुड़सवार सेना में अब होगा बदलाव


 

दुनिया की इकलौती घुड़सवार सेना में अब बदलाव होने जा रहा है. भारतीय सेना की 61वीं कैवलरी और उसके घोड़े अब तक आर्मी की शान बढ़ाते आए हैं लेकिन अब इसमें बदलाव की बात चल रही है. इसमें घोड़ों को जगह टैंक लगाकर इसे नियमित बख्तरबंद रेजिमेंट बनाने की तैयारी चल रही है. सेना के इस प्लान से आर्मी सर्किल के ही काफी लोग खुश नहीं है. उनका मानना है कि यह एतिहासिक परंपरा को खत्म करने जैसा है. इस बारे में हमने बात की कर्नल कुलदीप सिंह गरचा से जो पूर्व 61वीं कैवलरी और पोलो प्लेयर रह चुके हैं.


वीडियो