डोनल्ड ट्रंप की जिंदगी का लगभग हर हिस्सा जांच के घेरे में


 

हमेशा विवादों में रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की जिंदगी का लगभग हर पहलू विवादों से घिरा है. एशोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक डोनल्ड ट्रंप के दो साल के कार्यकाल में व्हाइट हाउस से लेकर उनके चुनाव अभियान और कारोबार तक सब कुछ जांच के दायरे में है.

ट्रंप और विवादों का चोली-दामन का साथ है. लेकिन पूरे अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में शायद ही कोई ऐसी हस्ती हो जो राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर रहते हुए इस कदर विवादों में रही हो. ट्रंप निश्चित तौर पर एक अपवाद ही हैं.आलम यह है कि ट्रंप की राजनीतिक, व्यक्तिगत और अति निजी जिंदगी भी जांच के दायरे में है.

दो साल के छोटे कार्यकाल के दौरान उनके कारोबारी सहयोगी, राजनीतिक सलाहकार और परिवार के सदस्यों के खिलाफ जांच चल रही है. यहां तक उनके गुजर चुके पिता के कुछ कार्य भी जांच के दायरे में हैं.

शुक्रवार को आंतरिक मामलों के सचिव रेयान जिंक को पद छोड़ना पड़ा. रेयान ट्रंप कैबिनेट के चौथे सदस्य हैं जिनको नैतिक सवालों के चलते पद छोड़ना पड़ा. इन सबके साथ ही ट्रंप के सिर पर विशेष कांउसिल जांच की तलवार भी लटक रही है.

हालांकि समय-समय पर ट्रंप आरोपों से इनकार करते रहते हैं. वे अक्सर अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं.

ट्रंप अपने कार्यकाल का लगभग आधा समय गुजार चुके हैं, लेकिन अब तक चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादे पूरे नहीं कर सके हैं. इनमें मेक्सिको की दीवार बनाने का मामला भी शामिल है.

अमेरिकी कांग्रेस में डेमोक्रेट सदस्यों की संख्या बढ़ने के साथ ही ट्रंप की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. इससे जांच एजेंसियों को बल मिलेगा. इसके अतिरिक्त अन्य मामलों में सदन की समितियां खुद ट्रंप के खिलाफ जांच कर सकती हैं.

कई बार ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की बात भी चर्चा में रही है. इसको लेकर ट्रंप ने चेताया था कि अगर उनपर महाभियोग चलाया गया तो अमेरिकी बाजार ढह जायेंगे. ट्रंप के खिलाफ आरोपों के मामले में उनके रिपब्लिकन साथी भी पीछा छुड़ाते नजर आते हैं.

उनकी अपनी पार्टी के लोगों में अगले राष्ट्रपति के चुनाव की चिंता देखी जा सकती है. ट्रंप के खिलाफ मामलों के चलते ना सिर्फ उनकी दावेदारी कमजोर होती है, बल्कि रिपब्लिकन पार्टी की लोकप्रियता में भी कमी आयेगी.


Big News