संयुक्त राष्ट्र ने मसूूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया


 

संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र ने यह फैसला महत्वपूर्ण 1267 समिति की बैठक के दौरान लिया. इसे भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है.

इससे पहले चीन लगातार मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के खिलाफ वीटो कर रहा था.

हालांकि, संयुक्त राष्ट्र की समिति 1267 की बैठक से पहले चीन ने संकेत दिया था कि वह मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की राह में जो अड़ंगा लगा रहा है, उसके ऊपर फिर से विचार करेगा.

पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश ने ली थी. इसके बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देश चीन पर लगातार दबाव बना रहे थे कि वो मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की राह में अड़ंगा ना लगाए.


Big News