चीनी मिलों ने अभी तक किसानों का भुगतान नहीं किया : किसान संघ


Sugar mills have not yet paid the farmers: Farmers' Union

 

भारतीय किसान संघ (भाकियू) ने किसानों पर मुकदमा दर्ज करने के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली का बकाया बिल न भरने पर किसानों पर मुकदमा दर्ज किया था.

भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष नरेश टिकैत ने अलीपुर अटेरना गांव में किसानों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनका संगठन किसानों पर किए जा रहे बिजली विभाग के अत्याचार को सहन नहीं करेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों पर बिजली बिल न चुकाने पर मुकदमे दर्ज कर रही है लेकिन चीनी मिलों ने अभी तक किसानों का भुगतान नहीं किया है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले महीने राज्य सरकार को गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया था.

टिकैत ने किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनहीन होने पर योगी सरकार की आलोचना की. उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि किसानों का भुगतान करने के कदम जल्दी उठाए जाएँ क्योंकि गन्ने की फसल का मौसम आ गया है.

संबंधित खबरें:  गन्ना किसान ने की खुदकुशी

आर्थिक तंगी में गन्ना किसान

उत्तर प्रदेश: गन्ना किसानों का बकाया दस हजार करोड़ के पार


खेती-किसानी