शुरुआती रुझानों से उत्साहित बीजेपी नेताओं ने इसे बताया राष्ट्रवाद की जीत


the undercurrent is earthquake

 

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शुरुआती बढ़त से उत्साहित बीजेपी ने गुरुवार को कहा कि यह राष्ट्रवाद के लिए जनता का वोट है.

अमेठी लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी मीडिया प्रभारी गोविन्द सिंह चौहान ने कहा, ”यह राष्ट्रवाद के नाम जनता का वोट है . राहुल गांधी ने इस क्षेत्र में कोई काम नहीं किया इसलिए जनता उनसे नाराज चल रही थी .”

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास एवं युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है.

शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ यह जीत पूरे भारत की जीत है. देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है. यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है. ’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं.’’

शाह ने कहा कि जन-जन के विश्वास और अभूतपूर्व विकास की प्रतीक ‘मोदी सरकार’ बनाने के लिए भारत की जनता को कोटि-कोटि नमन. सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई.

लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है.

बीजेपी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमावडा था. सभी उत्साहित थे और दावा कर रहे थे कि जीत भारी मतों के अंतर से होगी.


राजनीति