रिपोर्टर डायरी: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी


congress organisation in uttar pradesh may see new reshuffle

 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायकों के साथ बैठक की. इस मुलाकात के बाद जल्द ही संगठन में भारी फेरबदल होने की उम्मीद की जा रही है. तीन महीनों से चल रही ‘ओवरहॉलिंग’ की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.

अनुमान है कि पिछली कांग्रेस कमेटी के मुकाबले नई प्रदेश कांग्रेस कमेटी 10 गुना छोटी होगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी में युवा, जमीनी, संघर्षशील कई नए चेहरे शामिल किए जाएंगे. नई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की औसत आयु 38 से 40 वर्ष की होगी जिनमें कई संघर्षशील महिला चेहरों के शामिल होने का अनुमान है.

साथ ही दलित और पिछड़े वर्ग के युवा कार्यकर्ताओं और नेताओं की नेतृत्व में जगह सुनिश्चित है. इसके साथ ही हर जिले में जिला उपाध्यक्ष एक महिला होगी.

उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से लोकसभा चुनाव के बाद शुरू की गई संगठन की ‘ओवरहॉलिंग’ की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. चंद दिनों के भीतर ही एक नई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन की घोषणा की जाएगी. नई प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हर एक व्यक्ति की ठोस ज़िम्मेदारी होगी और उसकी जवाबदेही तय होगी.

इसके तुरंत बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश की नई जिला कमेटियों की घोषणा की जाएंगी. इसी क्रम में जन-संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों में भी भारी बदलाव घोषित किए जाएंगे.

संगठन की ‘ओवरहॉलिंग’ की यह प्रक्रिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी शुरू कर दी गई है. एआईसीसी के सचिवों की टीम इस काम में लग गई है.

लोकसभा चुनाव के तत्काल बाद प्रियंका गांधी ने पिछले तीन महीनों से बैठक का दौर जारी रखा. इस बीच वह उत्तर प्रदेश के हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलीं. एआईसीसी सचिव और कुछ चुनिंदा नेताओं की चार टीमों ने प्रियंका गांधी के निर्देश पर जून महीने से ही हर जिले का दौरा करना शुरू कर दिया था. इन टीमों ने हर जिले में न्यूनतम दो-तीन दिन रहकर बैठक और जांच पड़ताल की.

इसके अलावा एक अन्य टीम अनौपचारिक स्तर पर हर जिले के संगठन, कामकाज, सक्रियता और जमीनी स्थिति की जांच पड़ताल कर रही है.

सारे बड़े फैसले वरिष्ठ नेताओं से व्यापक चर्चा और उनकी सहमति से हो रहे हैं. प्रदेश कमेटी में और जिला कमेटियों में सामाजिक संतुलन पर पूरा जोर है.

यही प्रक्रिया अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में चालू है. उत्तर प्रदेश में बड़े आंदोलन की रूपरेखा पर काम हो रहा है.

प्रदेश कांग्रेस द्वारा किसानों के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में व्यापक जन-सम्पर्क और जन-आंदोलन की तैयारी पर योजनाबद्ध ढंग से काम जारी है.


राजनीति