लोकसभा चुनाव LIVE: बीजेपी की ऐतिहासिक जीत


election result 2019 counting on 542 seats continues

 

सत्रहवीं लोकसभा के लिए वोटों की गिनती जारी है. आज देश को पता चलेगा कि केंद्र में अगली सरकार किसकी होगी. लोकसभा में 542 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुआ है. गौरतलब है कि तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर धन-बल के दुरुपयोग के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था.

2019 लोकसभा चुनाव में कुल 67.11 फीसदी वोटिंग हुई. यानी करीब 90.99 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं 2014 में 66.44 फीसदी वोटिंग हुई थी. यह स्वतंत्रता के बाद सबसे अधिक है. इसमें तमिलनाडु की वेल्लोर सीट का मतदान भी शामिल था.

पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से क्षेत्रीय दल लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद अपने वजूद को बचाने में सफल रहे है।

द्रमुक तमिलनाडु में भारी जीत दर्ज करती नजर आ रही है और वह राज्य में लड़ी 23 सीटों में से सभी 23 सीटों पर जीतती दिख रही है. केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन सहित राज्य में बीजेपी के पांच लोकसभा प्रत्याशी 2.5 लाख से अधिक मतों से पीछे चल रहे है.

तेलंगाना में भी तेलंगाना राष्ट्र समिति अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है जो 17 सीटों में से पांच पर जीत दर्ज कर चुकी है और चार और सीटों पर वह बढ़त बनाये हुए है. बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है जबकि तीन अन्य सीटों पर वह बढ़त बनाये हुए है.

आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसी राज्य की 25 सीटों में से 22 सीटों पर आगे चल रही है जबकि तेलुगू देशम पार्टी तीन अन्य सीटों पर आगे है.

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले तृणमूल कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 16 सीटों पर वह बढ़त बनाये हुए है.

ताजा रूझानों के मुताबिक ओडिशा में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाला बीजू जनता दल 13 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि बीजेपी आठ सीटों पर आगे है.

चुनाव आयोग ने 206 सीटों पर परिणाम की घोषणा कर दी है. अबतक जारी मतगणना के परिणामों के मुताबिक बीजेपी को 119 सीटें मिली हैं. 184 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे हैं . कांग्रेस को 28 सीटें मिली हैं और 23 सीटों पर उसके प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

शिवसेना ने आठ, एनसीपी ने चार, टीआरएस ने छह और जनता दल यूनाइटेड ने पांच सीटें जीती हैं.

डीएम के प्रमुख एमके स्टालिन ने तमिलनाडु की जनता का धन्यवाद दिया.

केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्ननथानम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

वह केरल की एर्नाकुलम सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे. वह फिलहाल राज्यसभा सदस्य हैं.

केंद्रीय पर्यटन मंत्री को कांग्रेस नीत यूडीएफ उम्मीदवार हैबि ईडन ने शिकस्त दी. ईडन फिलहाल विधानसभा सदस्य हैं. विजयी उम्मीदवार ईडन को 4,91,263 वोट मिले.

ईडन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं माकपा उम्मीदवार पी राजीव को 1. 6 लाख मतों के अंतर से हराया।

1979 बैच के आईएएस अधिकारी, कन्ननथानम तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें सिर्फ 1,37,749 वोट मिले.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है.

चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक मोदी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा—बसपा—रालोद गठबंधन प्रत्याशी सपा की शालिनी यादव को चार लाख 79 हजार 505 मतों से परास्त किया.

मोदी को कुल 674664 मत मिले. वहीं शालिनी को 195159 वोट हासिल हुए. कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें 152548 मत प्राप्त हुए.

मोदी ने वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव तीन लाख 74 हजार मतों से जीता था.

लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद , सुरक्षा, हिंदू गौरव और ‘नये भारत’ को केंद्र में रखकर चलाये गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ने भारतीय जनता पार्टी को लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाने की ओर अग्रसर कर दिया है.

मतगणना के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस के 50 सीटों तक सिमटती नजर आ रही है.  बीजेपी इस बार 2014 से बेहतर प्रदर्शन करके 300 का आंकड़ा पार करने जा रही है

शाम छह बजे तक भाजपा ने 542 में से 26 सीटें जीत ली है और 278 सीटों पर आगे हैं. सात चरण में हुए मतदान में जनता ने विपक्षी गठबंधन को नकार दिया है और कांग्रेस पार्टी ने सात सीटें जीती है जबकि सिर्फ 43 पर आगे है.

अमित शाह गुजरात में गांधीनगर लोकसभा सीट पर साढे पांच लाख वोट से आगे चल रहे हैं.

मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ सबका साथ , सबका विकास और सबका आत्मविश्वास यानी विजयी भारत.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम एक साथ विकास करेंगे और साथ मिलकर सशक्त और समावेशी भारत बनायेंगे. एक बार फिर भारत की जीत हुई.’’

मतदान के आखिरी चरण में ‘अबकी बार 300 पार’ का भाजपा का नारा सही साबित होता दिख रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है ’ के नारे का मतदाताओं पर कोई असर हुआ नहीं दिख रहा है.

इन नतीजों से गांधी के नेतृत्व और उनकी पार्टी के भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं. एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इन मसलों पर बात करने से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी 24 मई को भविष्य को लेकर बैठक करेगी.

गांधी ने कहा ,‘‘ भारत के लोगों ने तय किया है कि नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री होंगे और मैं उसका पूरा सम्मान करता हूं.’’ उन्होंने मोदी और बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हार के कारणों की पड़ताल करने का नहीं है बल्कि देशवासियों की इच्छा का सम्मान करने का है.

अंतिम नतीजों तक रूझान यही रहते हैं तो बीजेपी और एनडीए गठबंधन में उसके सहयोगी 344 सीट जीत जायेंगे जबकि 2014 में उन्होंने 336 सीटें जीती थी. बीजेपी ने पिछली बार खुद 282 सीटें जीती थी.

मोदी और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा ,‘‘ महत्वाकांक्षी भारत रजवाड़ों, वंशवाद और जातिगत राजनीति को स्वीकार नहीं करता.’’

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया ,‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – भाजपा की इस बड़ी जीत के लिये बधाई. मैं लोगों की शुक्रगुजार हूं.’’

यह नतीजे पिछले पांच साल में मोदी की लोकप्रियता, उनकी सरकार की उपलब्धियों और उनके चुनाव अभियान पर मुहर लगाते हैं. बालाकोट हवाई हमले के बाद बीजेपी का पूरा चुनाव अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा और हिंदूत्व पर केंद्रित था. उन्होंने वंशवादी राजनीति और देश की हालत के लिये कांग्रेस पार्टी को दोषी ठहराया.

विरोधी दलों ने बीजेपी के अभियान को धुव्रीकरण और तोड़ने वाली राजनीति से प्रेरित बताया था.

इसके बावजूद रूझानों से तय हो गया कि देश भर में मोदी की लहर थी और पार्टी के शानदार चुनाव प्रबंधन ने भौगोलिक, जातिगत, उम्र, लिंग और आर्थिक स्थिति के तमाम बंधनों को तोड़ डाला.

उत्तर प्रदेश जैसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन से मिली चुनौती के बीच बीजेपी 80 में से 59 सीटों पर आगे है. सपा छह और बसपा 11 सीटों पर आगे है. भाजपा ने पिछली बार उत्तर प्रदेश में 71 सीटें जीती थी लेकिन इस बार भी उसका प्रदर्शन तमाम एक्जिट पोल के अनुमानों से बेहतर है.

बीजेपी का लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय भगवा रंग में डूब गया है और गले में केसरिया पट्टी , गेंदे की माला पहने और हाथ में कमल का कटआउट लिये भाजपा कार्यकर्ता चहुंओर नजर आ रहे हैं. उन्होंने पटाखे जलाये और नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आये. महिला कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ भगवा परिधान पहने बल्कि नाखून भी उसी रंग में रंगे थे.

दूसरी ओर कांग्रेस, बसपा और सपा कार्यालयों में मातमी सन्नाटा पसरा है. चिलचिलाती धूप में सपा कार्यालय के बाहर चुनाव सामग्री बेच रहे दुकानदार भी चुपचाप बैठे थे और चाय के खोमचों पर फुसफुसाहटें ही सुनाई दे रही है.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आगे है. राहुल गांधी भी अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी से पीछे चल रहे हैं. वह हालांकि केरल के वायनाड में आठ लाख 30 हजार मतों से आगे हैं.

कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ कांग्रेस पार्टी निराश है और रूझान हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं है. पूरी मतगणना होने तक मैं नतीजों पर नहीं जाऊंगा.’’

केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश  में बीजेपी की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. तेलंगाना में बीजेपी चार सीटों पर आगे है.

आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी हार रही है जबकि वायएसआर कांग्रेस के जगन मोहन रेड्डी बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं.

मध्य प्रदेश में बीजेपी 29 में से 28 सीटों पर आगे है जबकि राजस्थान में यह 25 में से 24 सीटों पर आगे चल रही है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी नौ और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.

हरियाणा में दस में से नौ सीटों पर रूझान बीजेपी के पक्ष में है.

ओडिशा में बीजेपी 21 में से छह और बीजू जनता दल 15 सीटों पर आगे है.

ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजद का सत्ता में लौटना तय हो गया है. वहां मतदाताओं ने चतुराई से मतदान करके केंद्र और राज्य के लिये अपनी प्राथमिकतायें जाहिर कर दी है.

बिहार में 40 में से 16 सीट पर बीजेपी और 15 सीट पर जद(यू) आगे है.

पश्चिम बंगाल में 42 में से 22 सीटों पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस आगे है जबकि बीजेपी 19 सीटों पर आगे है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां दो सीटें ही जीती थी जबकि कभी वामपंथ का गढ रहे राज्य से वाम दलों का सफाया हो गया था.

तमिलनाडु में द्रमुक 20 सीटों पर और अन्नाद्रमुक दो सीटों पर आगे है. केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ 20 में से 18 सीटों पर आगे है.

रूझान आने के साथ मोदी के फिर प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त होता देख देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता जोश से भर गए हैं. जगह जगह उनके जश्न और मिठाई बंटने का सिलसिला शुरू हो गया है.

देश भर के 4000 मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती जारी है. विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मतगणना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने देर शाम तक नतीजे आने के संकेत दिये हैं.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों की स्थिति शाम सात बजे

कुल लोकसभा सीटें :80

उपलब्ध रुझान/ जीत :80

भारतीय जनता पार्टी : दो जीत, 58 पर आगे

अपना दल एस: एक जीत, एक आगे

बसपा :एक जीत, 10 आगे

सपा :पांच पर आगे

कांग्रेस :एक पर आगे

रालोद: एक पर आगे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार की समीक्षा करने की बात कही है. उन्होंने कहा, “हम देखेंगे कि वो कौन से कारण रहे कि हम अपनी बातों को जनता तक नहीं पहुंचा सके.”

बीजेपी को 14 सीटों पर जीत मिली है. चुनाव आयोग ने शाम पांच बजे तक 542 में से 16 सीटों के नतीजे घोषित किए हैं. अबतक कांग्रेस को एक सीट और  जनता दल (सेक्युलर) को एक सीट मिली है.

इसके अलावा, बीजेपी 288 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस को 49 सीटों पर बढ़त हासिल है.

: 542 संसदीय सीटों में से 301 सीटों पर बीजेपी आगे.

: चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 296 और कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है.

: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो आसनसोल से आगे चल रहे हैं. इसके साथ बैरकपोर से बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने बढ़त बनाई हुई है.

: महाराष्ट्र में सोलापुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार सिंदे पीछे चल रहे हैं. वहीं बारामती से एनसीपी नेता सुप्रिया सुले आगे चल रही हैं.

: रायबरेली संसदीय क्षेत्र से सोनिया गांधी बीजेपी उम्मीदवार से 28,270 वोटों से आगे.

: ओडिसा, पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा 700 वोटों से आगे.

: गुना संसदीय सीट से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी उम्मीदवार डा. केपी यादव से पीछे.

: बीजेपी 292 सीटों पर आगे, कांग्रेस 51 सीटों पर आगे वहीं तृणमूल कांग्रेस 24 सीटों पर आगे चल रही है.

: स्मृति ईरानी अमेठी में सात हजार से ज्यदा वोटों से आगे चल रही हैं.


राजनीति