एसएमएस या इंटरनेट से ऐसे जानें अपना पोलिंग बूथ


find your poling booth by sms or internet

 

इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. चुनाव आयोग समेत सिविल सोसायटी के लोग नागरिकों से मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं. अगर आपके पास मतदान का अधिकार है तो वोट डालने जरूर जाएं.

चुनाव के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप चुनाव आयोग के हेल्प पोर्टल की मदद ले सकते हैं. आप अपने बूथ को ऑनलाइन खोज सकते हैं. इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें-

1-नेशलन वोटर्स सर्विस पोर्टल पर जाएं

2-अब नीचे की ओर सिटीजन इंफॉर्मेशन में बूथ, एसी एंड पीसी पर जाएं

3-यहां अपनी जरूरी जानकारी भरें

4-कैप्चा कोड डालें

5-अब इसी पेज पर नीचे की ओर आपके पोलिंग बूथ की और अन्य जरूरी जानकारियां दिखाई देंगी.

आप एसएमएस के जरिए भी अपना पोलिंग बूथ खोज सकते हैं. अगर आपके पास वोटर आईडी है तो ये पोलिंग बूथ पता करने का सरलतम तरीका है.

इसके लिए सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाएं, यहां EPIC टाइप करें फिर एक स्पेस दें और फिर अपना वोटर आईडी नंबर डालें. अब इसे 51969 पर भेंज दें. इसके अलावा आप इसे 166 पर भी भेज सकते हैं.

कुछ देर में ही आपको आयोग की ओर से संदेश मिल जाएगा इसमें आपके पोलिंग बूथ से संबंधित जरूरी जानकारी होगी.


राजनीति