रिपोर्टर डायरी : सोनिया गांधी से उनके घर मिलने पहुंचे हरीश रावत और बाला साहब थोराट


On the eve of republic day sonia gandhi urges to save Constitution

 

दो अगस्त को सोनिया गांधी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मिलीं. इनमें आसाम के प्रभारी महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और महराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बाला साहब थोराट प्रमुख रूप से शामिल थे.

देश में मौजूद नेशनल सिटीजन रजिस्टर यानी एनआरसी के मुद्दे पर हरीश रावत और सोनिया गांधी के बीच होने वाली जिस मुलाक़ात को लेकर मीडिया सुबह से ही उनके घर के बाहर तैनात था उस मीटिंग की टाइमिंग कई बार बदली गई.

पहले हरीश रावत को 10.30 बजे सोनिया गांधी से मिलने आना था. मगर किसी वजह से देरी होने के कारण वे 11.45 के आसपास सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे. इसके बाद दोनों में करीब दो घंटे बातचीत चली. हरीश रावत मीडिया के फेवरेट माने जाते हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत की और चले गए.

कुछ देर बाद महाराष्ट्र के नेता बाला साहब थोराट भी सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे. काफी देर बातचीत के बाद बाला साहब वहां से चले गए.


राजनीति