कर्नाटक: आज होगा कुमारस्वामी सरकार का फ्लोर टेस्ट


karnataka mla ramalinga reddy will withdraw his resignation

 

कर्नाटक विधानसभा में आज कुमारस्वामी सरकार की कड़ी परीक्षा होनी है. तमाम उठापटक और खींचतान के बाद कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार फ्लोर टेस्ट से गुजरने जा रही है.

हालांकि संकट से घिरी सरकार को थोड़ी राहत देते हुए कांग्रेस विधायक रामालिंगा रेड्डी ने इस्तीफा वापस लेने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि वे विधानसभा से अपना इस्तीफा वापस लेंगे और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा रखे जाने वाले विश्वास मत के समर्थन में मतदान करेंगे.

रेड्डी ने बताया कि वह विधानसभा सत्र में शामिल होंगे और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे. मैं पार्टी में रहूंगा और विधायक के तौर पर सेवाएं दूंगा.

पूर्व मंत्री रेड्डी समेत कांग्रेस के 13 और जेडीएस के तीन विधायकों ने अपने इस्तीफे दिए थे. वहीं दो निर्दलीय विधायकों ने भी 14 महीने पुरानी कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद से जेडीस-कांग्रेस सरकार संकट में है.

इससे पहले मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की. इस दौरान विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने को लेकर बातचीत हुई.

वहीं दूसरी ओर बागी विधायकों ने कहा है कि वे अपने फैसले पर अडिग हैं और आज होने फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में नहीं जाएंगे.

इससे पहले बागी विधायकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष को नियमों के मुताबिक सदन चलाने का पूरा अधिकार है. लेकिन साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा था कि बागी विधायकों को सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता.


राजनीति