महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे सरकार का एक दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण


shivsena congress ncp paraded mlas in mumbai

 

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के प्रमुख नेता रात में महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, जबकि शपथ ग्रहण समारोह एक दिसंबर को होगा.

तीनों पार्टियों ने मुंबई में अपनी एक बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नाम पर मुहर लगाई.

मलिक ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ”तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे…शपथ ग्रहण समारोह एक दिसंबर को होगा.”

गौरतलब है कि राज्य में नवगठित सरकार के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एवं एनसीपी नेता अजित पवार ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया.

इन दोनों को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 23 नवंबर सुबह शपथ ग्रहण कराया था. लेकिन फडणवीस ने बहुमत साबित करने के लिए आवश्यक संख्या नहीं होने का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़ें- सिब्बल ने कसा अमित शाह पर तंज, कहा ‘देश के ऐसे चाणक्य को दाद देता हूं’


राजनीति