मैनपुरी में आज मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगेगी मायावती


Mulayam Singh, like the PM Modi, not from the fake backward class: Mayawati

 

जब सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन की चौथी रैली शुक्रवार को मैनपुरी में होगी तो सबकी नजरें दशकों तक एक दूसरे के राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर होंगी. ये दोनों दिग्गज लगभग ढाई दशक बाद न सिर्फ एक मंच पर नजर आएंगे, बल्कि बसपा अध्यक्ष मायावती चिर प्रतिद्वंद्वी मुलायम सिंह यादव के लिए वोट भी मांगेंगी.

मैनपुरी की क्रिश्चियन फील्ड में होने वाली इस रैली में महागठबंधन प्रतिद्वंद्वियों को यह संदेश देने की कोशिश करेगा कि सभी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट हैं.

सपा के जिलाध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा ने बताया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा मुखिया मायावती और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह रैली को सम्बोधित करेंगे. इस मौके पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे.

रैली की तैयारियों में जुटे मैनपुरी सदर से सपा विधायक राज कुमार उर्फ राजू यादव ने बताया कि मुलायम ने कल रैली में हिस्सा लेने की पुष्टि की है.

शुरू में ऐसी खबरें थीं कि मुलायम रैली में शामिल नहीं होंगे.

वर्मा ने बताया कि रैली स्थल पर 40 लाख लोगों को जुटाने की तैयारी की गई है.

इस बीच, बसपा जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने बताया कि मायावती शुक्रवार को सैफई के रास्ते मैनपुरी पहुंचेंगी.

मालूम हो कि वर्ष 1993 में गठबंधन कर सरकार बनाने वाली सपा और बसपा के बीच पांच जून 1995 को लखनऊ में हुए गेस्ट हाउस काण्ड के बाद दरार पैदा हो गई थी.

हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले सपा से हाथ मिलाने के बाद मायावती स्पष्ट कर चुकी हैं कि दोनों पार्टियों ने भाजपा को हराने के लिये आपसी मतभेद भुला दिए हैं. अब सबकी निगाहें कल मायावती के सम्बोधन पर होंगी.


राजनीति