नेशनल कॉन्फ्रेंस का प्रतिनिधिमंडल फारूक और उमर से मिलेगा


national conference leaders to meet farooq and omar

 

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू संभाग के प्रतिनिधिमंडल को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से छह अक्टूबर को मुलाकात करने की इजाजत दे दी है. राज्य के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री अभी हिरासत में हैं.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता मदन मंटू ने बताया कि पार्टी के संभाग प्रमुख देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल छह अक्टूबर की सुबह जम्मू से रवाना होगा, जिसमें पार्टी के पूर्व विधायक भी शामिल होंगे.

राणा ने इस संदर्भ में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से इजाजत मांगी थी.

मंटू ने बताया कि कि दो दिन पहले पार्टी के जम्मू संभाग के जिला अध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ नेताओं की आकस्मिक बैठक में फारूक और उमर अब्दुल्ला से मिलने का फैसला लिया गया था.

जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं की गतिविधियों पर से पाबंदियां हटा दी गई हैं.

फारूक (81) श्रीनगर के अपने घर में नजरबंद हैं जबकि उनके बेटे उमर को राज्य अतिथि गृह में हिरासत में रखा गया है.


राजनीति