तीसरे चरण में 15 राज्यों की 116 सीटों पर आज मतदान


Election Commission refuses to change voting time in Ramzan month

 

लोकसभा चुनाव के तीसरे तरण का मतदान आज होने जा रहा है. इस चरण में 15 राज्यों की कुल 116 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

 महाराष्ट्र में 23 अप्रैल को करीब 249 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद होगा.

इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भविष्य तय होगा उनमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे, राकांपा की सुप्रिया सुले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के पुत्र और अहमदनगर से बीजेपी के सुजय विखे पाटिल और स्वाभिमान पक्ष के राजू शेट्टी शामिल हैं.

गुजरात की 26 सीटों के लिए प्रचार भी समाप्त हो गया है. यहां एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान होगा.

छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर भी चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. इस दौरान प्रचार में भ्रष्टाचार, गरीबी और किसानों के मुद्दों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी बहस देखने को मिली. यहां की सात सीटों पर कुल 123 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा आदि शामिल हैं. यहां की सभी सीटों पर तीन चरणों में मतदान होना है.

कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में 237 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा. तीसरे चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में गुलबर्गा से मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), उत्तर कन्नड से असम की चार लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा.

ओडिशा की छह लोकसभा सीटों और 42 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. 23 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा के बीच भुवनेश्वर, कटक, पुरी, संबलपुर, क्योंझर और ढेंकनाल लोकसभा सीटों और 42 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान होगा.

तीसरे चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में बीजद के बी महताब, पिनाकी मिश्रा, अरुप पटनायक, बीजेपी के संबित पात्रा, प्रकाश चंद्र मिश्रा और अपराजिता सारंगी शामिल हैं.

गोवा की दोनों लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा. इसी दिन तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होना है.

उत्तर गोवा, दक्षिण गोवा लोकसभा सीटों के साथ शिरोडा, मापुसा और मांद्रेम विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार थम गया है


राजनीति