अमेठी से एक बार फिर राहुल बनाम स्मृति ईरानी


Rahul Gandhi files affidavit in SC, expresses regret over his remarks on Rafale verdict

 

बीजेपी ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस सीट पर एक बार फिर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है.

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें अमेठी से स्मृति ईरानी को टिकट दिया गया है.

ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से हार गई थी.

2014 लोकसभा चुनाव में राहुल को 4,08,651 वोट मिले थे और ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे. इस तरह ईरानी को 1,07,903 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.

इसी तरह का दिलचस्प मुकाबला उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर भी देखने को मिल सकता है जहां बीजेपी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार अजीत सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. सिंह आरएलडी के प्रमुख हैं.


राजनीति