रिपोर्टर डायरी: कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर हलचल


reporter diary from bilal sabjwari

 

कांग्रेस पार्टी अपने नए अंतरिम अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी में जुट गई है. नए अध्यक्ष के चयन को लेकर गुरुद्वारा रकाबगंज पर पार्टी ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.

वहीं दूसरी ओर पार्टी दफ्तर 24 अकबर रोड बिल्डिंग का रंग रोगन और साफ सफाई का काम भी शुरू हो गया है. मीडिया शेड के नीचे खड़े होने वाले पत्रकारों के लिए गर्मी से बचाव के लिए पंखे भी लगाए जा रहे हैं.

कार्यकारिणी की बैठक से एक दिन पहले वीरान सा दिखने वाले कांग्रेस के दफ्तर पर अचानक से हलचल बढ़ गई है. बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पार्टी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेनुगोपाल के बीच लगभग 15 मिनट मीटिंग हुई.

आमतौर पर दो बजे तक ऑफिस छोड़ देने वाले मुकुल वासनिक भी शाम 4.40 तक दफ्तर में नजर आए.

अध्य्क्ष पद की दौड़ में उनका नाम होने के कारण उनसे मिलने आने वाले लोगों का तांता लगा रहा. पीसी चाको भी अपने आफिस में डटकर बैठे रहे. लेकिन सभी के ज़बान पर एक ही सवाल था कौन बनेगा अगला अध्य्क्ष. हालांकि कुछ लोग मायूस भी नजर आए.

कार्यकर्ताओं का कहना था कि शीशे के घर को किसी की नजर लग गई. इतनी पुरानी पार्टी को यह दिन देखने को मिलेंगे ऐसा किसी ने सोचा भी नही था.


राजनीति