महाराष्ट्र में नई सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे: शरद पवार


uddhav thackarey will lead the new government in maharashtra says sharad pawar

 

महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में किया जाएगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने मीडिया को यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के शीर्ष नेताओं के बीच हुई लंबी बैठक के बाद पवार ने कहा कि ठाकरे के नेतृत्व पर सहमति है.

बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘इस बात पर सहमति है कि सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे के पास होगा.’

उन्होंने कहा कि मध्य मुंबई के नेहरू केंद्र में हुई बैठक में सरकार के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिये व्यापक चर्चा हुई.

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर तीनों पार्टियों में सकारात्मक चर्चा हुई. कई मुद्दों पर हमारी सहमति बनी लेकिन चर्चा कल जारी रहेगी. शरद पवार जी ने मीडिया से जो कुछ भी कहा मैं उसपर टिप्पणी नहीं करूंगा. जब हम सारी चीजों पर चर्चा कर लेंगे तो हम उसपर बात करेंगे.


राजनीति