दिल्ली: आप और कांग्रेस गठबंधन पर अनिश्चितता बरकरार


arvind kejriwal said rahul gandhi refused alliance in delhi

 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर अनिश्चिता बरकरार है. खबर है कि कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और तीन कार्यकारी अध्यक्षों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को गठबंधन के खिलाफ पत्र लिखा है.

पिछले हफ्ते लिखे गए इस पत्र में दीक्षित और कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ, दवेंद्र यादव और राजेश लिलोठिया ने गठबंधन पर कार्यकर्ताओं का मूड जानने के लिए फोन सर्वेक्षण पर विरोध जताया है.

दिल्ली कांग्रेस के एक नेता ने बताया, ‘‘दीक्षित और कार्यकारी अध्यक्षों ने कांग्रेस प्रमुख से गुजारिश की है कि वह ‘आप’ से गठबंधन नहीं करें क्योंकि यह दीर्घकाल में पार्टी को नुकसान पहुंचाएगा.’’

नेता ने कहा कि उन्होंने पार्टी की शक्ति ऐप के जरिए किए गए फोन सर्वेक्षण पर भी ऐतराज जताया है. यह सर्वेक्षण दिल्ली कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पीसी चाको ने कराया है.

सर्वेक्षण में दिल्ली कांग्रेस के करीब 52,000 कार्यकर्ताओं की राय मांगी गई थी कि क्या पार्टी को आप से गठबंधन करना चाहिए या नहीं.

वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल राय ने ने कल स्पष्ट कर दिया था  कि दिल्ली की सभी सात सीटों के लिये पार्टी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन की अब कोई संभावना नहीं है. पार्टी अपने उम्मीदवारों को वापस नहीं लेगी, इसलिये गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है.

इस बीच आप के साथ गठबंधन को नकार चुकी शीला दीक्षित ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा किया गया निर्णय उन्हें स्वीकार्य होगा.


राजनीति