विधानसभा चुनाव: आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल और ओडिशा में मतदान शुरू


first phase of lok sabha election is on it's way

  ANI

लोकसभा की 91 सीटों के साथ ही आज आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान डाले जा रहे हैं.

आज आंध्र प्रदेश की 175, अरुणाचल प्रदेश की 60, सिक्किम की 32 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है.  इन राज्यों की कुछ सीटों पर शाम चार बजे, कुछ पर पांच बजे और कुछ सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान डाले जाएंगें.

चार राज्यों में आज हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए 9 अप्रैल की शाम को चुनाव प्रचार थम गया था.

आध्रं प्रदेश से तेलंगाना के अलग होने के बाद आज आंध्र प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आंध्र प्रदेश की सभी  175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा सीटों पर आज मतदान संपन्न हो जाएंगे.

ओडिशा में कुल 147 विधानसभा सीटें हैं. यहां चार चरणों में मतदान होंगे. आज पहले चरण के चुनाव में 28 सीटों के लिए मतदान डाले जा रहे हैं. इसके अलावा दूसरे चरण में 35, तीसरे चरण में 42 और चौथे चरण में 42 सीटों के लिए मतदान डाले जाएंगे.


राजनीति