‘कॉरपोरेट किसान’ का मॉडल ले जाएगा कर की ओर


 

सरकार कृषि को एग्री बिजनेस की दिशा में ले जाने की कोशिशों में है. किसानों को कॉरपोरेट किसान बनाए जाने की बात की जा रही है. फिलहाल भारत में खेती से अर्जित की गई कमाई पर कोई आयकर नहीं लगता. अगर FPO बनाकर किसान एग्री बिजनेस के सिलसिले को आगे बढ़ाते हैं तो खेती से होने वाली कमाई के लिए वो भी टैक्स के दायरे में आ सकते हैं.इसपर देखिए इंडियन एक्सप्रेस के नेशनल एडिटर (रूरल) हरीश दामोदरन और एनसीडीसी के पूर्व डिप्टी एमडी डॉ. डी एन ठाकुर से खास चर्चा.


वीडियो