क्यों 10 करोड़ लोग हैं PDS से बाहर


 

मौजूदा नेशनल फूड सिक्यूरिटी एक्ट 2013 के तहत करीब 90 करोड़ लोग PDS के तहत कवर हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 50 फीसदी आबादी और ग्रामीण क्षेत्र में 75 फीसदी आबादी को कवर करने का प्रावधान है. कोरोना के वक्त में PDS की चुनौतियां और बढ़ गई. PDS में बदलाव की कड़ी में अब वन नेशन वन राशन कार्ड का सिस्टम भी जुड़ गया है और दावा किया जा रहा है कि यह सारी समस्याओं को खत्म कर देगा. क्या PDS के बावजूद गरीब आदमी की थाली से जो भोजन नदारद है वो एक कार्ड के बाद सामने आ जाएगा? देखिए डेवलपमेंट अर्थशास्त्री रीतिका खेड़ा और मानवाधिकार एक्टिविस्ट अंजलि भारद्वाज से खास चर्चा.


वीडियो