Chanderi Fort Khooni Darwaza mystery, Madhya Pradesh | चंदेरी किले का खूनी दरवाजा, मध्य प्रदेश


 

ऐतिहासिक नगर चंदेरी में स्थित चंदेरी का किला स्थापत्य कला की जिवंत मिसाल है। पहाड़ी की एक चोटी पर बना और लगभग पांच किलोमीटर के क्षेत्र में फैला ये किला चंदेरी का सबसे प्रसिद्ध स्मारक है। इस किले पर कई शासकों ने शासन किया और साथ ही इसका कई बार पुनर्निर्माण भी कराया गया। इस किले की शिल्पकला पर अलग-अलग काल के शासकों की छाप देखने को मिलती है। इस किले के तीन प्रवेश द्वार हैं, जिनका इतिहास अपने में कई घटनाओं को समाए हुए है। किले के मुख्य द्वार ‘खूनी दरवाजा’ के नाम से जाना जाता है। इस किले के अंदर कई महलों का भी निर्माण कराया गया। अतीत में चंदेरी के महत्व को इससे समझा जा सकता है कि इस किले पर कई बार हमले हुए। वहीं इस किले के बाहर ही एक जौहर स्मारक भी है, जो राजपूत रानियों को समर्पित है।