Ujjain temples and tourist places | उज्जैन के प्रमुख मंदिर और पर्यटन स्थल


 

अध्यात्म में डूबी हुई उज्जैन नगरी महत्वपूर्ण हिन्दू तीर्थ स्थलों में से एक है। शोरगुल भरे जीवन से कोसो दूर शान्ति की तलाश में रहने वाले लोगों के लिए इससे बढ़िया जगह और कोई हो ही नहीं सकती। शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग उज्जैन में ही है। इस महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की वजह से उज्जैन को महाकालेश्वर की नगरी भी कहा जाता है। उज्जैन में गढ़कालिका और हरसिद्धि नाम के दो शक्तिपीठ हैं। उज्जैन नगरी के ऐतिहासिक और धार्मिक पहलुओं से रूबरू होने यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।