Ujjain tourist places Kalidas connection – उज्जैन से कालिदास का अटूट नाता


 

मध्य प्रदेश के उज्जैन को महाकाल की नगरी और मंदिरों का शहर कहा जाता है। यहां कई पौराणिक स्थान ऐसे हैं, जिनसे कई मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। शिप्रा नदी के पास बसे शहर उज्जैन को जो बातें खास बनाती हैं, उनमें महाकवि कालिदास भी हैं। कालिदास का अधिकतर समय इसी नगरी में बिता। यहां कई ऐसी जगहें है, जो कालिदास के जीवन और उनकी रचनाओं पर प्रकाश डालती हैं और उन्हें समर्पित हैं। सिंहासन बत्तीसी, कालिदास अकादमी और गढ़कालिका मंदिर उनमें से प्रमुख स्थान हैं। इन तीनों जगहों पर कालिदास से जुड़ी कई कहानियां और साक्ष्य आपको देखने को मिलेंगे।