Mandu Tourism, Madhya Pradesh – Perfect monsoon getaway destination


 

मध्य प्रदेश के इंदौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर विंध्य की पहाड़ियों में 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित मांडू शहर के चप्पे-चप्पे पर इतिहास बिखरा पड़ा है। यहां वास्तुकला की ऐसी बेजोड़ रचनाएं बिखरी पड़ी हैं, जो देश-दुनिया के लिए धरोहर हैं। महज 72 किलोमीटर के क्षेत्र में यहां 365 स्मारक हैं। मांडू शहर पर कई शासकों ने राज किया और यहां की इमारतें तब के शासकों की कलात्मक सोच, समृद्ध विरासत और शानो-शौकत का बखान करती है। इस जगह से ही शाहजहां को ताज महल बनाने की प्रेरणा भी मिली। मांडू की बेहतरीन वास्तुकला देखने के लिए दूर−दूर से पर्यटक आते हैं। यहां की छोटी−छोटी पहाड़ियों पर बने खूबसूरत किले हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। तो आप कब निकल रहे है मांडू के लिए?


वक़्त के निशां