विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रन से हराया


shrilanka needs 335 runs to win

  Twitter

लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप के 20वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रनों से हरा दिया है. शुरुआत में धुआंधार बल्लेबाजी के बावजूद श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने(97) और कुसल परेरा(52) टीम को जीत नहीं दिला सके. दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवरों में 115 रन की साझेदारी की. इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. श्रीलंका की पूरी टीम 45.5 ओवर में 247 रनों पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने चार और केन रिचर्डसन ने तीन विकेट चटकाए. पैट कमिंस ने दो और जेसन बेहरेनडोर्फ ने एक विकेट लिया.

इससे पहले टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेजबाजी करने उतरी. टीम के कप्तान एरोन फिंच के शतक और स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 335 रन का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पचास ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. कप्तान फिंच ने 132 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 153 रन बनाए.

एरोन फिंच का साथ स्टीव स्मिथ ने भी खूब निभाया. फिंच का साथ देते हुए स्मिथ ने 59 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली.

निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद ताबड़तोड़ 26 गेंदों में 46 रन की पारी खेली. शॉन मार्श, एलेक्स करे और पैट कम्मिंस कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.

इसरू उड़ाना पारी के 49वें ओवर में एलेक्स करे और कम्मिंस को शानदार तरीके से रन आउट किया और साथ ही दो विकेट अपने नाम किए. धनंजय डी सिल्वा ने भी दो विकेट चटकाए वहीं मलिंगा को एक विकेट मिला.

ओवल में खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकदम सधी हुई शुरुआत की.

ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड वार्नर सिर्फ 26 रन बनाकर धनंजय डी सिल्वा के शिकार बने.

कप्तान फिंच का साथ देने आए उस्मान ख्वाजा भी 10 रन बनाकर आउट हुए उन्हें भी धनंजय डी सिल्वा ने चलता किया.


विश्व कप