हर स्क्रीन पर मोदी का कब्जा!


Prime Minister Narendra Modi clean chit in one more case of code of conduct

 

बीजेपी संचार के सभी साधनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है.  नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका मानी गई थी. पांच साल बाद नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी सोशल मीडिया के साथ-साथ सभी तरह के मीडिया प्लेटफार्म पर नजर आ रही है.

हाल ही में बीजेपी ने प्रचार के लिए फ्री टू एयर केबल टीवी ‘नमो टीवी’ लांच किया है. यहां नरेन्द्र मोदी के लाइव और रिकॉर्डेड भाषण के साथ-साथ पार्टी के पक्ष में भी प्रचार किया जा रहा है. देशभर में केबल टीवी की पहुंच घर-घर तक है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले नरेन्द्र मोदी ऐप लांच किया था. ऐप को अबतक 10 करोड़ बार मोबाइल में डाउनलोड किया जा चुका है.

ट्विटर पर नरेन्द्र मोदी और बीजेपी को पांच करोड़ 75 लाख लोग फॉलो करते हैं. यह राहुल गांधी के फॉलोवर से चार गुना ज्यादा है. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बाद ट्विटर पर सबसे अधिक नरेन्द्र मोदी को फॉलो किया जाता है.

बीजेपी ने दावा किया है कि नरेन्द्र मोदी हर दिन ढाई लाख लोगों तक पहुंच रहे हैं.

मोदी के भाषणों को सोशल मीडिया, ऑनलाइन मीडिया, केबल और सैटेलाइट टीवी के साथ-साथ जनता के पैसे पर चलने वाले पब्लिक ब्रॉडकास्टर पर एक साथ प्रसारित किया जाता है. विपक्षी दलों का आरोप रहा है कि कई प्राइवेट टीवी न्यूज चैनल बीजेपी और नरेन्द्र मोदी की रैलियों को ज्यादा जगह देते हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई दक्षिणपंथी रुझान वाले सोशल मीडिया एकाउंट हैं जो मोदी के समर्थन में फेक न्यूज फैलाते रहते हैं.

भारत में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच मतदान होने वाला है.

बीजेपी के विदेशी मामलों को देखने वाले विजय चौथेवाले कहते हैं कि 31 मार्च को चौकीदारों के संबोधन को 10 करोड़ लोगों ने देखा.

विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के टीवी चैनल और नमो टीवी के माध्यम से बीजेपी प्रचार कर रही है. बीजेपी ने इस आरोप से इनकार किया है. हालांकि चुनाव आयोग ने शिकायत की जांच करने की बात कही है.

तीन मार्च को नरेन्द्र मोदी ने कुल चार रैलियों को संबोधित किया. दिन की शुरुआत में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में रैली को संबोधित किया. इसी दिन उनकी आखिरी रैली 2300 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र में हुई. इन सभी रैलियों का लाइव प्रसारण टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर किया गया.

चुनाव की तारीखों के एलान से ठीक पहले नरेन्द्र मोदी ने 10 मार्च को 16 राज्यों में प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया. इसका सीधा प्रसारण व्यापक रूप से देशभर में किया गया.

कांग्रेस पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी पर वोटर को प्रभावित करने के लिए शक्ति और पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कहते हैं, “मोदी सार्वजनिक प्रोजेक्ट और सरकारी कार्यक्रमों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक कैंपेन के लिए कर रहे हैं. हम जानते हैं कि वोटर इस रणनीति को समझते हैं और पार्टी(बीजेपी) को हराकर सही निर्णय लेंगे.”

इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि उन्हें अपने नेताओं के लिए हेलिकॉप्टर नहीं मिल पा रहा है क्योंकि बीजेपी ने ज्यादातर हैलिकॉप्टर को पहले ही बुक करवा लिया है.


प्रसंगवश