In Depth : भारत में सिकुड़ती आजादियां


 

इकॉनमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट के सालाना डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत दस पायदान फिसल गया है. ये इंडेक्स हर साल दुनिया की मशहूर पत्रिका द इकॉनमिस्ट जारी करती है. 2019 के लिए जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वर्ष भारत नागरिक स्वतंत्रताओं के मामले में तेजी से पीछे गया. इसके कारणों में कश्मीर में बनी हालत और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान सरकार के रुख का भी उल्लेख किया गया है. कभी अपने सफल लोकतंत्र के लिए दुनिया भर में प्रतिष्ठा पाने वाले भारत का ताजा हाल आखिर कितना चिंताजनक है?


वीडियो