4500 एडहॉक शिक्षकों का संसद मार्च


 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के टीचर भी संसद मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे हैं. मंडी हाउस से संसद तक पैदल मार्च करके ये शिक्षक यहां पहुंचे हैं. बीते कई दिनों से ये शिक्षक अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में ही VC ऑफिस के बाहर हड़ताल पर बैठे थे. विश्वविद्यालय में सालों से पढ़ा रहे करीब 4500 एडहॉक शिक्षकों को स्थाई नौकरी और मौजूदा स्थाई शिक्षकों को प्रमोशन देने जैसी मांग कर रहे हैं. इसके अलावा वाइस चांसलर को भी बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. शशांक पाठक की रिपोर्ट.


वीडियो