PMC बैंक घोटाले में हुई 5वीं मौत, 73 वर्षीय महिला की सदमे से मौत
PMC बैंक घोटाले ने ले ली 5वीं जान। 73 वर्षीय भारतीय सदरंगनी की सोमवार को heart attack से मौत हो गई। उनके दामाद ने बताया की उन्हें कोई दिल की बीमारी नहीं थी पर बेटी और दामाद के फँसे 2.5 करोड़ रुपय के चलते, सदमे से हुई मौत।