दिल्ली हिंसा के मामले में 630 लोग गिरफ्तार


 

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा को लेकर जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक हजार लोगों की पहचान की है. इन लोगों पर दिल्ली में हिंसा भड़काने और हिंसा में शामिल होने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने व्हॉट्सऐप स्क्रीन सोट्स भी इकट्ठे किए हैं जिनमें स्थिति को तनावपूर्ण करने वाले संदेश भेजे गए हैं. साथ ही पुलिस जांच में 2 हजार के करीब वीडियो की भी जांच कर रही है. वहीं पुलिस की ओर से कुछ ट्वीटर हैंडल्स पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस ने पिंजरा तोड़ संगठन के साजिश में शामिल होने की बात कही है


वीडियो