प्रदर्शन से रेलवे की संपत्ति को हुआ 88 करोड़ का नुकसान


 

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. इन प्रदर्शनों के दौरान कई जगहों पर रेलवे की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया. खासतौर पर पश्चिम बंगाल के कई जिलों में कई रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों में आगजनी की गई. अब रेलवे ने देशभर में अपनी संपत्ति को हुए नुकसान के आंकड़े जारी किए हैं. रेलवे के मुताबिक, देशभर में रेलवे की कुल 88 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. जिसमें ने ईस्टर्न रेलवे जोन में 72 करोड़ की संपत्ति नष्ट की गई.


वीडियो