ठंड से 96 लोगों की मौत


 

1 से 14 जनवरी के बीच ठंड से दिल्ली में 96 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आकंड़े सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवेलपमेंट यानी सीचीडी एनजीओ के हैं .एनजीओ का दावा है कि मौत के ये आंकड़े गृह मंत्रालय की वेबसाइट से निकाले गये हैं.


वीडियो