पर्यावरण बचाने का अनूठी मुहिम


 

पर्यावरण बचाने के लिए भोपाल में तीन सौ महिलाओं की समिति अपनी संस्था सकारात्मक सोच के साथ जनहित में काम में जुटी है. डिस्पोजेबल और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद हो इसके लिए महिलाओं ने बर्तन बैंक बनाकर शादी और दूसरे समारोहों में अपनी तरफ से निशुल्क बर्तन मुहैया कराने की मुहिम शुरू की है. समिति ने इन घरों से 30 थाली जुटाकर बर्तन बैंक की शुरुआत की थी लेकिन अब इस इनकी मांग को देखते हुए इनके बैंक में एक हजार खाली गिलास चम्मच का संग्रह हो गया है. समति की सदस्यों का कहना है कि प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद होना चाहिए ताकि अगली जनरेशन को बेहतर पर्यावरण मिल सके वहीं गांधी की 150 वी जयंती पर दिल्ली से जेनेवा तक 10 हजार किलोमीटर की पद यात्रा करने वाले जय जगत यात्रा के पदयात्री भी खुद के बर्तन उपयोग कर यह संदेश दे रहे हैं कि प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करें और पर्यावरण को बचाएं.


वीडियो