एक ऐसा गांव….जहां नहीं जाते नेता


 

यूपी के गांव-गांव तक विकास पहुंचाने के योगी सरकार के दावे झूठे साबित हो रहे हैं. लखीमपुर खीरी जिले का एक गांव आज भी विकास की बाट जोह रहा है. गांव में न सड़क है, न अस्पताल है और न ही स्कूल. लखीमपुर खीरी से प्रभाकर शर्मा की रिपोर्ट.


वीडियो