सागर पुलिस का कमाल


 

सागर जिले में एक बार फिर खोए हुए मोबाइल खोजने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस बार पुलिस ने 27 लोगों के मोबाइल तलाश कर उनके मालिकों को लौटाए हैं. अपने खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दे रहे हैं. लोग फूल और मिठाई लेकर अधीक्षक कार्यालय पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि मोबाइल चोरी होने के बाद उन्होंने इसके मिलने की उम्मीदें छोड़ दी थीं लेकिन सागर पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल की मेहनत से गुम हुए मोबाइल वापस मिल सके. सागर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पांच चरणों में दो सौ से ज्यादा मोबाइल फोन आम जनता को लौटाए जा चुके हैं और खोए हुए मोबाइल ढूंढने का ये सिलसिला जारी रहेगा.


वीडियो