अमित शाह का कश्मीर दौरा


 

केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह बुधवार को पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. राज्यपाल सत्यपाल मलिक और राज्य के आलाधिकारियों के साथ कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा की. अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. बताया जा रहा है कि अमित शाह ने खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को अमरनाथ यात्रा के लिए खासतौर पर अलर्ट करने के निर्देश दिये हैं. यात्रा के दौरान एसओपी, सुरक्षाबलों के गाड़ियों की मूवमेंट को लेकर भी एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं.


वीडियो