आनंद तेलतुंबड़े की गिरफ्तारी पर सवाल


 

पुणे पुलिस ने दलित शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबड़े को 2 फरवरी की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें भीमा-कोरेगांव केस में माओवादियों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार 1 फरवरी को कोर्ट ने इनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 14 जनवरी को आनंद तेलतुंबड़े के खिलाफ एफआईआर रद्द करने से इनकार कर दिया था. लेकिन, याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा था कि वह अपनी जमानत के लिए चार हफ्ते के भीतर याचिका दायर कर सकते हैं.


वीडियो