सरकार की नीति से नाराज किसान


 

छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान होना है. किसानों को लुभाने के लिए राजनीतिक दल पूरा दम खम दिखा रहे हैं. ऐसे में क्या है किसानों की समस्याएं? क्या चुनाव में वे मुद्दे बन पाए? इन्हीं सवालों के साथ हरियाणा के हिसार में किसानों से बातचीत की हमारे संवाददाता इमरान खान ने.


वीडियो